परवेज अख्तर/सिवान : नशाखुरानी गिरोह ने कविगुरु एक्सप्रेस ट्रेन में एक यात्री को अपना शिकार बना लिया। सिवान जंक्शन पर अचेत अवस्था में उसे ट्रेन से उतारा गया। इसके बाद जीआरपी ने बेहोश यात्री को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। यात्री के पास से बरामद कागजात व आइडी के आधार पर उसकी पहचान मैरवा थाना क्षेत्र छोटका मांझा निवासी रामएकबाल पाल के रूप में हुई। जीआरपी ने इसकी सूचना परिजनों को दी। सूचना पर अस्पताल पहुंचे रामएकबाल के पुत्र मिथिलेश ने बताया कि मेरे पिता जयपुर में एलपीजी में कार्य करते हैं। चाचा की तबीयत खराब होने पर उन्हें देखने के लिए घर आना था। सोमवार की रात जयपुर से कविगुरु के जनरल कोच में सवार होकर घर आ रहे थे। इसी बची उन्हें नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना कर सारे सामना की लूट कर ली। बुधवार की सुबह ट्रेन आने के बाद भी वह घर नहीं पहुंचे तो हमलोगों ने उनके मोबाइल पर फोन कर जानकारी लेनी चाही तो जीआरपी ने फोन पर बातचीत कर मामले की जानकारी दी। खबर प्रेषण तक रामएकबाल का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा था।
नशाखुरानी गिरोह ने यात्री को बनाया शिकार
विज्ञापन