बसंत पंचमी को ले थानों में हुई शांति समिति की बैठक

0
panchami baithak

परवेज अख्तर/सिवान : 10 फरवरी को मनाए जाने वाले बसंत पंचमी व सरस्वती पूजा को शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए बुधवार को बड़हरिया, गुठनी समेत अन्य थानों में शांति समिति की बैठक हुई। बैठक में थानाध्यक्ष ने बताया कि बसंतपंचमी को सरस्वती पूजा के लिए पंडाल बनाने एवं प्रतिमा रखने के लिए लाइसेंस लेना अनिवार्य है। लाइसेंस नहीं लेने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्षों ने कहा कि प्रतिमा का विसर्जन निर्धारित तिथि पर करना आवश्यक है। पूजा एवं विसर्जन के दौरान डीजे एवं अश्लील गाना बनाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान भक्ति गाना बजाने की ही बात कही गई। साथ ही इस दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बड़हरिया थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता सीओ गौरव प्रकाश एवं थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से किया। बैठक में अनुरंजन मिश्रा, पंकज पांडेय, इम्तेयाज़ अहमद, भाजपा नेता डॉ. अनिल गिरि,राज किशोर, मिर्जा अली, अख्तर, लियाकत अली, एहतेशामुल हक सिद्दीकी, प्रो. तारिक सुजा, पूर्व मुखिया सुनील चंद्रवंशी, सुरेश पांडेय, भीम राम, राजू साह, अशोक चौरासिया, असफाक अहमद, जितेंद्र यादव, शमीम खान आदि मौजूद थे। गुठनी थाना में बैठक की अध्यक्षता प्रखंड प्रमुख कामोद नारायण सिंह ने की। थानाध्यक्ष दिलीप कुमार ने कहा कि अगर बिना लाइसेंस लिए कोई भी व्यक्ति मूर्ति रख कर पूजा का आयोजन करता है तो उस पर कानूनी कार्रवाई होना निश्चित है। इस मौके पर सीओ विजय कुमार,मुखिया प्रतिनिधि संजय मिश्रा, डॉ. मुकुल वर्मा, अफजक बागी, राजद प्रखंड अध्यक्ष हरिशचंद्र जायसवाल, चंद्रमा मांझी, नीतीश कुशवाहा, उप प्रमुख सह माले नेता रवींद्र पासवान,लिटिल बाबा, छोटेलाल कुशवाहा इत्यादि उपस्थित थे।इसके पूर्व मंगलवार को महाराजगंज थाना परिसर में नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बैठक में बैठक में प्रो. अभय कुमार सिंह, प्रो सुबोध सिंह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद,ई. अशोक कुमार, शक्ति शरण, रिज्जवानुल्लाह, सोहन चौधरी, जगदीश सिंह,रामबाबू प्रसाद, मो. मुस्लिम, प्रकाश सिंह पप्पू, संजय सिंह,मनु कुमार सिंह, शिवजी यादव रमेश उपाध्याय आदि उपस्थित थे। वहीं हुसैनगंज थाना परिसर में बैठक की अध्यक्षता थानाध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने की। बैठक में सरपंच अरमानुल्लाह,शिव प्रसाद, मुखिया जितेंद्र यादव, सैनुल्लाह, कलक्टर साह,रंजन साह आदि उपस्थित थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali