कड़ी निगरानी में हो रही है इंटरमीडिएट परीक्षा, अधिकारी मुस्तैद

0
12th examination

परवेज अख्तर/सिवान : जिले में इंटरमीडिएट परीक्षा के दूसरे दिन दरोगा राय कॉलेज में चिटपुर्जा के साथ एक वीक्षक को एसडीओ अमन समीर ने रंगेहाथ पकड़ लिया। इसके बाद वीक्षक को ड्यूटी से बाहर कर दिया गया। हालांकि गुरुवार को नकल के आरोप में एक भी परीक्षार्थी दोनों पालियों में नहीं निष्कासित किए गए। परीक्षा के दौरान पहली पाली में 14 हजार पांच सौ 71 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें 14 हजार तीन सौ 17 परीक्षार्थी ही शामिल हुए। जबकि दूसरी पाली में 24 परीक्षार्थियों को शामिल होना था। इसमें एक भी परीक्षार्थी अनुपस्थित नहीं रहे। दोनों पालियों में जोनल, सुपर जोनल एवं स्टैटिक दल परीक्षा केंद्रों का चक्कर लगाते रहे। साथ ही केंद्र के बाहर भीड़ को दूर हटाते रहे। सभी केंद्रों पर दो मीटर की परिधि में धारा 144 लागू थी। प्रवेश के समय महिला परीक्षार्थी को जांच के लिए महिला कर्मी तैनात थी। सभी छात्र-छात्राओं को एक-एककर जांच करने के बाद ही अंदर प्रवेश कराया जा रहा था। परीक्षा शुरु होने बाद इंट्री नहीं कराई जा रही थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali