परवेज अख्तर/सिवान : जिले के भगवानपुर हाट प्रखंड के बिठुना पंचायत में शनिवार को मुखिया राजीव कुमार सिंह उर्फ संजय सिंह ने शिविर लगा 16 लोगों के बीच कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 48 हजार अनुदान राशि का वितरण किया। मुखिया ने बताया यह राशि वित्तीय वर्ष 2016-17 की है, जो सरकार द्वारा पंचायत को उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि दूसरी किश्त की राशि मिलने पर शेष लोगों को प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत प्रति मृत व्यक्ति के आश्रित को तीन हजार रुपये नकद प्रदान की गई है। इस अवसर पर सामान्य घटक के 11 एवं विशेष घटक के पांच लोगों को यह लाभ दिया गया है। इस योजना का लाभ एक सड़क हादसे में स्टेट हाईवे 73 पर शहरकोला बाजार के समीप मरे युवक उमेश प्रसाद के पिता हरिदास प्रसाद को दिया गया। इस योजना का लाभ पाने वालों में सामान्य घटक से जवाहर प्रसाद, गणेश ठाकुर, रफीक मियां, रंगीला राय, दर्शन प्रसाद, अवधेश पांडेय, रामायण महतो, सुरेश शर्मा, राकेशकुमार तथा सेमरिया कुंवर तथा विशेष घटक में धर्मेंद्र राम, शंकर मांझी, शांति कुंवर, हीरा लाल मांझी तथा लाल दीप राम शामिल हैं।
16 पीड़ितों को मिली कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि
विज्ञापन