परवेज अख्तर/सिवान : जिले के विभिन्न क्षेत्रों में मोबाइल एटीएम सेवा प्रदान करने के उद्देश्य से एटीएम वैन को नाबार्ड के डीजीएम डीजीएम डीके दास, सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन रामायण चौधरी, डीडीएम अफताबुद्दीन, प्रबंध निदेशक सतेंद्र कुमार प्रसाद ने संयुक्त रूप सहरी झंडी दिखाकर मंगलवार को रवाना किया। इस मौके पर कहा कि किसान मोबाइल एटीएम में अपने डेविट कार्ड से तीस हजार तक की निकासी कर सकेंगे। अब गांवों में किसानों को एटीएम से रुपये निकालने के लिए किसी बाजार या बैंक की शाखाओं में नहीं जाना पड़ेगा। सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के मुख्य प्रबंधक आलोक वर्मा ने बताया कि सबसे खास बात है कि इस वैन में एटीएम सेवा के साथ अधिक भीड़ होने पर पांच से दस किसान या ग्राहकों के अपनी बारी का इंतजार करने के लिए वातानुकूलित केबिन की भी व्यवस्था की गई है। जहां ग्राहक आसानी से बैठ सकते हैं। यह वैन उन क्षेत्रों में ज्यादा भ्रमण करेगी, जो बैंकिंग सेवा से वंचित है। मौके पर प्रशासी पदाधिकारी आलोक कुमार वर्मा, लोन प्रबंधक रणजीत कुमार सिंह, बैंक के निदेशक तौहीद अंसारी, अजय कुमार तिवारी आदि शामिल थे।
सिवान सेंट्रल को-ऑपरेटिव बैंक के सहयोग से मोबाइल एटीएम सेवा शुरू
विज्ञापन