परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के मझवलियां गांव में मनरेगा मजदूर कार्य करने के दौरान मृत्यु हो गई। मृतक मझवलियां गांव का मनरेगा मजदूर रामस्वरूप चौहान(55) बताया जा रहा है। वह गांव मे पोखरे का जीर्णोद्धार में मजदूरी कर रहा था तभी उसकी मौत हो गई। मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। बताते चलें कि रामस्वरूप अपने पीछे पत्नी एवं छह पुत्री को छोड़ गया है। पत्नी के सामने छह बेटियों के पालन पोषण की समस्या उत्पन्न हो गई है। मनरेगा मजदूर रामस्वरूप चौहान की मौत की सूचना की जानकारी होने पर खेत मजदूर सभा के जिला सचिव शिवनाथ राम पहुंच कर परिजनों का ढाढ़स बंधाया। साथ ही प्रशासन पर उदासीनता का आरोप लगते हुए सरकार से पांच लाख रुपये मुआवजा एवं पत्नी को सरकार नौकरी दिलाने की मांग की।
विज्ञापन
		
  
            
		
							
													
							
													
							
													
							
													
							
													














