परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी क्षेत्र के गोपालपुर वार्ड पांच में ब्रह्मस्थान के पास पूजा समिति द्वारा स्थापित किए गए मां सरस्वती की प्रतिमा पंडाल समक्ष सोमवार की रात तेज आवाज पर डीजे बजाने को लेकर पुलिस और पूजा समिति के बीच विवाद हो गया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डीजे ऑपरेटर गोपालगंज जिला के बैकुंठपुर थाने के कतारपुर निवासी रोहितकुमार की पिटाई कर दी। यह देख स्थानीय ग्रामीण आक्रोशित हो गए और देखते ही देखते पुलिस पदाधिकारियों संग उनकी नोकझोंक होने लगी। इस दौरान पुलिस ने डीजे और लाउडस्पीकर का तार तोड़ दिया और पुलिस टीम वापस लौट गई। इससे गुस्साए सैकड़ों ग्रामीण रात्रि में ही लकड़ी नबीगंज ओपी पहुंच गए और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे। अभी पुलिस कुछ समझ पाती कि पुलिस पर शरारती तत्वों ने रोड़ेबाजी कर दी। ग्रामीणों ने सरकारी वाहनों के शीशे भी तोड़ दिए तथा पोस्टर फाड़ दिया। ग्रामीणों के आक्रोश को देख पुलिस ने अपने बचाव में 5-10 राउंड फायरिंग की। इससे वहां अफरा-तफरी मच गई। इस दौरान कई लोग घायल हो गए। अफरा-तफरी के दौरान कई लोगों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में कराया गया। इस घटना में ओपी प्रभारी रवींद्रपाल समेत अन्य दो-तीन जवान को भी हल्की चोटें आई हैं।
डीजे ऑपरेटर की पिटाई करने पर ग्रामीण हुए आक्रोशित
विज्ञापन