दीनदयालपुर उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज के प्राचार्य कराई थी प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक दीनदयालपुर के शाखा प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह को जीबी नगर थाना ने लाखों रुपये की अवैध निकासी को लेकर हिरासत में लेकर 24 घंटे तक गहन पूछताछ के बाद मंगलवार को पीआर बांड पर मुक्त कर दिया। बताते चले कि उच्च विद्यालय सह इंटर कॉलेज दीनदयालपुर के प्रधानाध्यापक कौशल कुमार गिरि ने थाना में आवेदन देकर पीएनबी के शाखा प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह को नामजद करते हुए यह आरोप लगाया था कि विद्यालय के छात्र कोष के खाता से निर्गत चेक के माध्यम से धोखाधड़ी करते हुए अवैध रूप से 1 लाख 95 हजार रुपये की निकासी जालसाजी कर बैंककर्मियों के मिलीभगत से कर ली गई है, जबकि मेरे द्वारा कोई चेक निकासी के लिए निर्गत नहीं किया गया है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस को कई चेकबुक का बंडल के अंदर से चेक फटे मिले जो कि गायब थे, जिससे पुलिस को शाखा प्रबंधक पर शक हो गया और वरीय पुलिस पदाधिकारी के आदेश में दीनदयालपुर शाखा के प्रबंधक रवींद्र कुमार सिंह को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की बाद में पीआर बांड पर मुक्त कर दिया गया। बता दें कि एक महीने के अंदर पीएनबी की शाखा दीनदयालपुर ये तीसरी घटना उजागर हुई है, जिसमें पहली घटना में पीएनबी के किसी ग्राहक के खाते से चेक के माध्यम से निकासी कर ली गई थी, जबकि दूसरी बार उसी शाखा के किसी दूसरे ग्राहक के खाता से चेक के माध्यम से 1 लाख 88 हजार रुपये की निकासी के लिए चेक बैंककर्मी को दी गई थी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali