परवेज अख्तर/सिवान : बुधवार को आरपीएफ पोस्ट पर दो अलग अलग ट्रेनों में यात्रा कर रहे यात्रियों ने सूचित कर ट्रेन में अपने सामान के छूट जाने की सूचना दी। सूचना पर आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह ने कांस्टेबल रमेश कुमार और एएसआई श्रीनिवास को जांच कर सामान रिकवर करने का निर्देश दिया। मामले में इंस्पेक्टर ने बताया कि देवरिया से बुधवार की सुबह एक यात्री बिकानेर निवासी नरोत्तम मिश्रा ने फोन कर सूचित किया गया कि वह गाड़ी संख्या 15910 के कोच संख्या बी 23,24 यात्रा कर रहा था, देवरिया में उतरने के क्रम में उसका ट्रॉली बैग गाड़ी में ही छूट गया। इसके बाद जब ट्रेन सिवान जंक्शन पर पहुंची तो कांस्टेबल को समान रिकवर करने को कहा गया। ट्रेन में जब कांस्टेबल ने पूछताछ की तो यात्री का बैग सीट पर मौजूद पाया। जिसे सुरक्षित पोस्ट पर लाया गया। इसके बाद जब यात्री पोस्ट पर आया तो उससे पूछताछ के बाद सामान सौंप दिया गया। वहीं दूसरी घटना गाड़ी संख्या 19709 के यात्री के साथ हुई। जहां कोच संख्या एस 2 बर्थ नंबर 16 के यात्री का सामान छूट गया।
यात्रियों के छूटे सामान को आरपीएफ ने किया बरामद
विज्ञापन