परवेज अख्तर/सिवान : छपरा- मथुरा छपरा एक्सप्रेस का मैरवा रेलवे स्टेशन पर ठहराव के लिए लंबे समय से चल रही मांग एक बार फिर तेज हो गई है। इसको लेकर जदयू के बिहार प्रदेश मीडिया सेल कार्यसमिति सदस्य विवेक शुक्ला ने रेल राज्य मंत्री से दिल्ली में मिले और यह मांग रखी। बाद में उन्होंने बताया कि रेल राज्य मंत्री मनोज सिन्हा ने उनके मांग पत्र को ध्यान से पढ़ा और इस पर आगे की कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। विवेक शुक्ल ने बताया कि रेल राज्य मंत्री के आश्वासन और उनके साकारात्मक रुख को देख उम्मीद है की मैरवा क्षेत्र के लोगों की यह मांग पूरी होने का समय आ गया है। बहुत जल्द छपरा-मथुरा एक्सप्रेस का ठहराव मैरवा रेलवे स्टेशन पर होगा। उन्होंने कहा कि रेल राज्य मंत्री से मिलकर उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के देवरिया जिला को बिहार के सीमावर्ती सिवान जिला से जोड़ने वाला मैरवा रेलवे स्टेशन छपरा-भटनी रेल खंड पर स्थित अपने श्रेणी के रेलवे स्टेशनों में सर्वाधिक आय देने वाला है। इस रेलवे स्टेशन से काफी संख्या में दिल्ली लोग आते-जाते हैं। इसे ध्यान में रखते हुए उन्होंने सिवान से नई दिल्ली के लिए एक ट्रेन चलाने की मांग भी रखी है।
छपरा-मथुरा एक्स. के मैरवा में ठहराव की जगी उम्मीद
विज्ञापन