परवेज अख्तर/सिवान : मेस्तर जाति संगठन के अध्यक्ष संतोष राउत उर्फ प्रकाश राउत ने टाउन इंस्पेक्टर द्वारा हाजत में बंद कर अपशब्द कहे जाने की शिकायत लिखित तौर पर एसपी से की है। मामले में राउत ने बताया कि 11 फरवरी को भाजपा नेता प्रमील गोप ने फोन कर कहाकि मुझे नगर थाना इंस्पेक्टर ने बुलाया है। इसके बाद जब मैं नगर थाना में उक्त तिथि को 11 बजे गया तो उन्होंने मुझे हाजत में बंद करवा दिया और अपशब्द का प्रयोग किया। इसके बाद शाम साढ़े सात बजे मुझे पीआर बांड पर छोड़ा। जब मैंने मामले की जानकारी लेनी चाही तो उन्होंने केस में फंसाने की धमकी दी। पीड़ित ने अपने आवेदन में एसपी से राजनीतिक छवि धुमिल करने की बात कह पुलिस पदाधिकारी पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। बता दें कि पीड़ित ने अपने आप को भाजपा के अनुसूचित मोर्चा का जिला महामंत्री बताया। हालांकि इस मामले में जब भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह से फोन पर संपर्क करना चाहा तो उनसे फोन पर बात नहीं हो सकी। वहीं दूसरे कार्यकर्ताओं से जब जानकारी ली गई तो सभी ने इस मामले में चुप्पी साध ली।
एसपी को आवेदन देकर लगायी न्याय की गुहार
विज्ञापन