परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के सेमरिया गांव में मूर्ति विसर्जन के समय जुलूस में डांस कर रहे एक किशोर की मौत हो जाने का प्रकाश में आया है। बताया जाता है कि मंगलवार की रात्रि करीब आठ बजे पूजा के बाद मां सरस्वती की प्रतिमा विसर्जन के लिए जुलूस निकाला गया था। जुलूस में बच्चे नाच-गाना करते चल रहे थे। इस दौरान नौतन उच्च विद्यालय के वर्ग नौ का छात्र नितेश तुरहा (16) को कहीं सर्प ने काट लिया। इसकी जानकारी बच्चे को उस वक्त नहीं हुई थी, उसे कहीं कट जाने का आभास हुआ होगा, लेकिन जब घर पहुंच कर बेहोश हो गया तो घर वाले तरह-तरह की शंका करने लगे कि किसी ने इसे कुछ कर दिया है। गांव में इसको लेकर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। परिजन एवं ग्रामीण उसे इलाज के लिए प्राथमिक उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिवान आने पर चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता सुदर्शन सेमरिया निवासी तुरहा ने बुधवार को नौतन थाना में सर्प काटने से हुई मौत का आवेदन दिया है। बाद में छात्र का दाह संस्कार कर दिया। इस संबंध में थानाध्यक्ष थाना प्रभारी आरके मंडल ने बताया कि आवेदन मिला है। घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। आसपास के ग्रामीण परिजनों को सांत्वना दे रहे हैं। वहीं नितेश की मां, पिता एवं भाई का रो-रोकर बुरा हाल है। सुदर्शन तुरहा के दो पुत्रों में नितेश सबसे बड़ा था। उसके पिता हृदय रोग के मरीज हैं। वे किसी तरह मजदूरी कर परिवार का खर्च चलाते हैं।
छात्र की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
विज्ञापन