परवेज अख्तर/सिवान : जंक्शन के प्लेटफॉर्म संख्या एक, दो व तीन के विस्तारीकरण तथा करछुई हॉल्ट स्टेशन पर पहले पैदल उपरिगामी पुल के निर्माण हेतु गुरुवार को प्लेटफॉर्म नंबर एक पर बने मंच से सांसद ओम प्रकाश यादव , वरिष्ठ मंडल इंजीनियर प्रथम जयेंद्र कुमार सिंह और भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने संयुक्त रूप ने शिलान्यास किया। शिलान्यास के दौरान सांसद ओम प्रकाश यादव ने बताया कि जब से देश में भाजपा की सरकार बनी है तब से गरीबों का कल्याण हुआ है हर घर विकास हुआ है। जंक्शन के तीनों प्लेटफार्म का विस्तार होगा, जिससे यात्रियों को ट्रेनों में चढ़ने व उतरने में आसानी होगी। वहीं करछुई हॉल्ट स्टेशन को पार करते समय एक किसान की मौत हो गई थी, इसके बाद मैंने रेल मंत्री से बात कर करछुई हॉल्ट स्टेशन पर फुट ओवर ब्रिज का निर्माण करने का आदेश पास करवाया। अब पुल के बन जाने से वहां के लोगों को प्लेटफार्म पार करने में आसानी होगी। वरिष्ठ मंडल इंजीनियर जयेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि ओवर ब्रिज के निर्माण में 1.6 करोड़ की लागत व प्लेटफॉर्म के विस्तार में 40 लाख की लागत आएगी। तीनों प्लेटफॉर्म की लंबाई ट्रेनों में लगने वाली 26 कोच के कारण बढ़ाई जा रही है। पांच नंबर प्लेटफॉर्म दो माह के अंदर चालू हो जाएगा। मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष रामाकांत पाठक, सांसद प्रतिनिधि गीताबिहारी सहाय,स्टेशन अधीक्षक एमएम पांडेय, सीनियर एडीईएन विपिन यादव, आरपीएफ इंस्पेक्टर अजय कुमार सिंह, डीसीआई गणेश यादव, सीएचआई कमलेश कुमार,शेर खान, आइओडब्ल्यू राकेश कुमार, आइओडब्लू अरविंद्र कुमार आदि मौजूद थे।
40 लाख से जंक्शन के तीनों प्लेटफॉर्म का होगा विस्तार
विज्ञापन