परवेज अख्तर/सिवान : एसपी नवीन चंद्र झा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सोमवार को महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर द्वारा पकड़ी मोड़ व पाल नगर में छापेमारी कर चोरी की एक बोलेरो गाड़ी, एक बाइक और 16कार्टन शराब के साथ पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया गिरफ्तार पांचों के पास से पुलिस ने सात मोबाइल को बरामद कर उसे सीज कर दिया है। गिरफ्तारी के बाद एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने पांचों से मुफस्सिल थाना में गहनता से पूछताछ की। गिरफ्तारी में नगर थाना क्षेत्र फतेहपुर निवासी पिंटू कुमार चौधरी व गोलू कुमार, तरवारा निवासी राजू कुमार चौरसिया, महादेवा ओपी क्षेत्र के पालनगर पकड़ी निवासी चंदन कुमार चौधरी व फुलचंद्र साह है। एएसपी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक को किसी ने गुप्त सूचना देकर कुछ संदिग्धों के एकत्रित होने की सूचना दी। इसके बाद उन्होंने इसकी सूचना दे छापेमारी का निर्देश दिया। सूचना के आधार पर महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर द्वारा पकड़ी मोड व पाल नगर में छापेमारी की गई। 16 कार्टुन शराब के साथ एक चोरी की बोलेरो, एक बाइक के साथ पांचों की गिरफ्तारी हुई साथ ही उनके पास से सात मोबाइल को सीज किया गया है। वहीं पुलिस इनके आपराधिक इतिहास खंगाल रही है।
चोरी की बोलेरो व बाइक सहित पांच गिरफ्तार
विज्ञापन