परवेज अख्तर, बड़हरिया:- गोपालगंज मुख्यमार्ग स्थित मदरसा जामिया तेगिया अनावरुल उलूम के संस्थापक व हेड मुदरीश सूफी अब्दुल अजीज रह का आज पहला उर्स धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर उनके पुत्र मौलाना अकील अहमद मिसबाही के नेतृत्व में उनके निवास स्थान मुर्गिया टोला से सैकड़ों चादरों के हजारों लोग नारे तकबीर, नारे रिसालत ,जेगमे अहले सुन् नत जिंदाबाद के नारों के साथ जुलूस मदरसा के परिसर में पहुंचे. जहां अब्दुल करीम साहब,अब्दुल मोनाफ,अब्दुल कादिर,डॉ मो मो अनीस आदि चादरपोशी का शुभारंभ किया। उसके बाद अन्य अकीदतमंदों ने अब्दुल अजीज खान के मजार पर चादरपोशी की. उसके बाद कुल शरीफ का मौलाना अबुल हसन की अध्यक्षता में आयोजन किया गया.इसमें मेराज सीवानी,अरशद रजा नूरी,वसीक निजामी,हाफिज मो नूरुलहक ने कलाम पेश किया। इस मौके मौलाना रहमत अली,बेदम सीवानी, हाफिज कौसर,मौलाना हबीब,मौलाना यूसुफ़, शमशाद खान,फहीम खान,शोएब खान आदि के साथ अजीमुल्लाह खान,हाजी सलीमुल्लाह खान,दिलशेर खान,समी खान,हाफिज अब्दुल अजीज,मो एहतेशामुल हक सिद्दीकी, नन्हे खान आदि मौजूद थे. वहीं अरशद बरकाती ने बताया कि बुधवार की रात में आयोजित जलसा में 27 छात्रों की दस्तारबंदी होगी।
अब्दुल अजीज खान के मजार पर धूमधाम से हुई चादरपोशी
विज्ञापन