परवेज अख्तर/सिवान : संत शिरोमणि रविदास की जयंती मंगलवार को जिले में श्रद्धा के साथ मनाई गई। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में संत के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए रास्तों पर चलने का संकल्प लिया गया। राजद जिला कार्यालय व्हाइट हाउस में मंगलवार को अनुसूचित जाति/जनजाति प्रकोष्ठ के द्वारा संत शिरोमणि रविदास की जयंती धूमधाम से मनाई गयी। जयंती समारोह की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष चंद्रमा प्रसाद पासवान ने की। इस दौरान मुख्य अतिथि हिना शहाब ने संत रविदास के तैलचित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। हिना शहाब ने कहा कि आज के परिवेश में संत शिरोमणि के विचार प्रासंगिक है। आवश्यकता है उनके बताए मार्ग पर चलने तथा उनसे प्रेरणा लेने की। मौके पर रघुनाथपुर विधायक हरिशंकर यादव, पूर्व मंत्री इंद्रदेव प्रसाद, पूर्व विधायक विक्रम कुंवर, जिलाध्यक्ष परमात्मा राम, लीलावती गिरि, नंदजी राम, ओसीहर यादव, रामायण चौधरी, शरीफ खान, बबन यादव, चंद्रिका राम, चंद्रमा राम, रविंद्र यादव, गोपाल राम, अर्जुन पासवान, रामदेव राम, मोहम्मद मुबीन, अजय भास्कर चौहान, हरेंद्र सिंह पटेल, जिला प्रवक्ता उमेश कुमार, अजय जायसवाल, विजय जायसवाल, अजय पासवान समेत राजद नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं धर्म जागरण समन्वय एवं धर्म सेना के संयुक्त तत्वावधान में प्रांतीय संयोजक संदीप कुमार गिरि के नेतृत्व में संत रविदास की जयंती मनाई गई। उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने बताया कि भारतीय संत परंपरा के महान पुरोधा थे। आंबेडकर सामुदायिक भवन में अनुसूचित जाति/जनजाति कर्मचारी संघ के जिला इकाई सदस्यों द्वारा संत रविदास जयंती समारोह मनाई गई। जिला अध्यक्ष डॉ एमआर रंजन ने बताया कि पुलवामा में शहीद हुए जवानों की बलिदानी को लेकर केवल पुष्प अर्पित कर के ही वीर शहीदों को शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर जयंती के कार्यक्रम को समाप्त कर दिया गया। उधर गोरियाकोठी हरपुर में 7 बच्चों सड़क दुर्घटना में मौत को ले 2 मिनट का मौन रखकर उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। मौके पर मुंशी बैठा,मोतीलाल बौद्ध, द्वारिका प्रसाद बौद्ध, सुग्रीव राम, रामदास, किशन लाल, रामनरेश बैठा, बीके प्रसाद, महादेव पासवान, कमलेश बैठा, राजदेव बौद्ध, प्रेम मांझी, गुलाब चंद्र प्रसाद, ललन बैठा, शैलेंद्र चौधरी, विश्वकर्मा, राजकरण, मुन्ना कुमार, गणेश राम मौजूद थे। दारौंदा प्रखंड की बगौरा, नवलपुर, बसवरिया टोला, मदारीचक सहित विभिन्न गांवों में संत शिरोमणि रविदास जयंती समारोह धूमधाम के साथ मनाई गई । बगौरा गांव के आंबेडकर नगर में संत रविदास की तैलचित्र पर पुष्पपंजलि कर उनके सिद्धांतों और भक्ति की चर्चा की गई। कोड़र, बेनउत, शेरही, दपनी, कमसडा, रामा- छपरा, दवन-छपरा, अतरसन, मदारीचक, मंछा सहित आसपास के गांव के भक्तों की संत की पूजा अर्चना करने को भीड़ उमडी पड़ी। नवलपुर गांव में संत रविदास के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए सांसद ओमप्रकाश यादव ने कहा कि संत रविदास ने साधना के साथ-साथ कर्म को भी प्रमुखता देने का संदेश दिया है। कहा कि वे ईश्वर की भक्ति के लिए कर्म को बाध्यता नहीं मानते बल्कि सहयोगी मानते है। संत रविदास की जीवनी यह हमें यह सिखाती है कि कोई काम छोटा या बड़ा नहीं होता। ईश्वर की भक्ति करने वाले सभी एक होते हैं। उन्होंने कहा कि संत रविदास ने छुआछूत तथा जातीय और असमानता के विरुद्ध लगातार संघर्ष किया। उनके पदचिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मौके पर मंडल अध्यक्ष बृजनंदन सिंह, प्रभुनाथ यादव, मुखिया राजेंद्र माझी, सरपंच प्रतिभा कुमारी, मधुसूदन राम, राजाराम सिंह, अजीत प्रसाद, धर्मेंद्र, गौरी यादव, मनीष सिंह, मोहन कुमार, परमानंद सिंह, भीम कुमार, शिवकुमारी, सावित्री देवी मौजूद थे। महाराजगंज में विभिन्न विद्यालयों में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय रामापाली, राजकीय मध्य विद्यालय महाराजगंज, राजकीय कन्या उत्क्रमित मध्य विद्यालय जंगली बरहम महुआरी, उत्क्रमित मध्य नौतन, प्रखंड कार्यालय परिसर समेत बीआरसी में उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया।पचरुखी प्रखंड के मध्य विद्यालयों में शिक्षकों ने सर्वप्रथम उनके तैलचित्र पर माल्यार्पण किया। वही बड़कागांव मध्य विद्यालय मे प्राचार्य विद्यानंद सिह के नेतृत्व में जयंती मनाई गई। मौके पर हरेकृष्णा सिंह, साकेत सिंह, असगर अली, प्रशांत चंद्र, संगीता कुमारी, सीमा कुमारी, रंजना, तबस्सुम परवीन, श्वेता कुमारी, स्मिता कुमारी, अनुप कुमारी, कुमारी आरती सहित सभी छात्र-छात्रा मौजूद है। हसनपुरा प्रखंड के सभी प्राथमिक, मध्य विद्यालयों में जयंती मनी। मौके पर भीम आर्मी जिलाध्यक्ष दीपक सम्राट, प्रखंड अध्यक्ष दिलीप कुमार दास, जिला प्रवक्ता संयोग कुमार अंबेडकर के अलावे रामबाबु, रवींद्र, मनीष, लक्ष्मीनारायण, विजय दास, अरुण कुमार, ललन राम, विकास मित्र सहित सैकड़ों महिला -पुरुष उपस्थित थे।
संत शिरोमणि रविदास की मनाई गई जयंती
विज्ञापन