परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के मालवीय नगर नई बस्ती स्थित एक बंद मकान में रविवार की रात अज्ञात चोरों द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने के बाद पुलिस ने मामले में फोरेंसिक जांच कराने का निर्णय लिया है। बुधवार को टीम जांच करेगी। इसके पूर्व मकान मालिक के लिखित आवेदन पर लगभग ढाई लाख रुपये की संपत्ति की चोरी का मामला अज्ञात चोरों पर पुलिस ने दर्ज किया है। मामले मकान मालिक विजय कुमार ने बताया कि चोरों ने घर का ताला तोड़ लगभग ढाई लाख की चोरी की है। घर में चार थान गहना, कपड़ा, टीबी सहित नगद पांच हजार की चोरी की है। महादेवा ओपी को आवेदन दे दिया गया है। ओपी प्रभारी ने बुधवार को फोरेंसिक टीम से जांच करने की बात कही है और जब तक जांच पूरी ना हो जाए घर में बिखरे सामानों को इधर उधर करने से मना किया है। बता दें कि घर के सभी सदस्य बाहर थे जिसका फायदा चोरों ने उठा कर इस घटना को अंजाम दिया। विजय कुमार प्रसाद कटिहार में कृषि विभाग में कार्यरत हैं। विजय कुमार प्रसाद 14 फरवरी को कटिहार चले गए थे, जबकि घर के बाकि सदस्य घरभोज में शामिल होने कोलकाता गए हुए हैं। जिस कारण घर में ताला बंद था। घर बंद देख कर चोरों ने रविवार की देर चोरी को अंजाम दिया।
घर में चोरी मामले में आज फोरेंसिक टीम करेगी जांच
विज्ञापन