परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी से 200 मीटर की दूरी पर महादेवा रोड़ स्थित पंचशील कांप्लेक्स स्थित किरण मेडिकल हॉल में बुधवार की दोपहर दवा उधार नहीं देने पर बाइक सवार दो अपराधियों ने दुकानदार पर चार राउंड फायरिंग की। फायरिंग की आवाज सुनकर वहां भगदड़ मच गई। वहीं दुकानदार ने काउंटर के नीचे छुपकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद अपराधी महादेवा ओपी की तरफ फरार हो गए। सूचना पर महादेवा ओपी प्रभारी और एएसपी कांतेश मिश्र दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच की। इस दौरान पुलिस ने दो जिंदा गोली व दो खोखा बरामद किया। फायरिंग की घटना से आसपास लोगों में दहशत का माहौल था। मेडिकल हॉल के काउंटर पर गोली के निशान मिले हैं। अपराधियों की पहचान के लिए दवा दुकान के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरा के फुटेज को पुलिस पदाधिकारियों ने खंगालने का प्रयास किया, लेकिन वहां लगे सभी सीसी कैमरे खराब पाए गए। मामले में दुकान में बैठे नीतीश ने बताया कि उसका मेडिकल हॉल उसके पिता राकेश सिंह चलाते हैं। प्रतिदन वहीं काउंटर पर बैठते थे। बुधवार को कुछ जरूरी काम के कारण मैंने दुकान खोला था। दोपहर में एक पल्सर बाइक पर सवार होकर दो युवक आए। उनमें से एक बाइक पर ही बैठा था और दूसरा मेडिकल हॉल में आया। उसने दवा उधार के रूप में मांगी। जब मैंने दवा देने से इन्कार कर दिया तो उसने धमकी दिया। इसके बाद बाइक पर बैठा युवक मेडिकल हॉल समीप आया और पिस्टल निकाल कर फायरिंग करने लगा। फायरिंग करता देख मैं काउंटर के नीचे छुप गया। फायरिंग करने के बाद दोनों युवक धमकी देकर चले गए। नीतिश ने बताया कि ये दोनों युवक सुबह में भी मेरे पिता जब दुकान में थे तो दवा की मांग करने आए थे। इधर फायरिंग की आवाज सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत फैल गया। वहीं एएसपी कांतेश कुमार मिश्रा ने बताया कि चार राउंड गोली चली है। अभी तक जांच में पैसा का विवाद लगा रहा है। दवा बिना रुपये की मांग की जा रही थी। जिस पर गोली चलने की घटना हुई है। जांच की जा रही है। दुकानदार से पूछताछ की जा रही है। दुकानदार ने किसी भी व्यक्ति से दुश्मनी नहीं होने की बात बताई है।
दवा उधर नहीं देने पर दिनदहाड़े की फायरिंग, भगदड़
विज्ञापन