परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के भगवानपुर तथा पचरुखी के सादिकपुर में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटना में तीन छात्रा समेत पांच युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में एक छात्रा समेत तीन की हालत गंभीर बताई जाती है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि भगवानपुर प्रखंड मुख्यालय के समीप एनएच 101 पीएनबी बैंक के पास शनिवार को दो बाइक के आमने-सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में भगवानपुर निवासी विजय गुप्ता के पुत्र आशुतोष कुमार (18) तथा दूसरा जीबी नगर थाना क्षेत्र के नवका टोला निवासी सोना राम का पुत्र जितेंद्र राम (20) बताया जाता है। घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। जहां डॉ. पंकज कुमार ने आशुतोष कुमार की स्थिति गंभीर होने के कारण पीएमसीएच रेफर किया, जबकि दूसरे युवक जितेंद्र राम को सदर अस्पताल रेफर कर दिया। बताया जाता है कि घायल जितेंद्र राम अपने फुफेरा भाई को पहुंचाने रामपुर कोठी गया था। वह शनिवार को बाइक से घर लौट रहा था तभी दूसरी ओर से आ रही बाइक से टक्कर हो गई और दोनों बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में दोनों की बाइक भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं दूसरी घटना पचरुखी प्रखंड के सादिकपुर ढाला के पास हुई जहां टेंपो और बाइक की टक्कर में तीन छात्रा घायल हो गईं। बताया जाता है कि पिपरा गांव से दो बाइक से चार छात्रा परीक्षा देने पचरुखी गांधी स्मारक उच्च विद्यालय जा रही थीं। तभी सादिकपुर ढाला के पास टेंपो ने बाइक में टक्कर मार दिया, जिससे बाइक सवार अनियंत्रित होकर अगली बाइक से टकरा कर घायल हो गया। घटना के बाद चालक टेंपो लेकर भागने में सफल रहा। इस दौरान दोनों बाइक पर सवार तीन छात्राएं घायल हो गईं। साथ चल रहे परिजन तथा सूचना मिलने पर प्राचार्य बच्चन सिंह ने घायलों को तुरंत पीएचसी पहुंचा कर इलाज कराया गया। घायलों में सुगांती कुमारी, अनुराधा कुमारी एवं गुड़िया कुमारी शामिल हैं। घायलों में सुगांती कुमार को गंभीर चोट है।घायल तीनों छात्राओं को किसी तरह परीक्षा में शामिल कराया गया। परीक्षा दूसरी पाली में थी। इस घटना में दोनों बाइक चालक की भी हल्की चोट लगी है।
अलग-अलग सड़क दुर्घटना में पांच घायल, दो रेफर
विज्ञापन