परवेज अख्तर/सिवान:- लोकसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के लिए शनिवार को प्रखंड के रसूलपुर पंचायत के विभिन्न बूथों पर मतदाताओं को वोट देने का तरीका बताया गया। इस दौरान प्रशिक्षक मिथिलेश तिवारी एवं अमित कुमार सिंह ने मतदाताओं को ईवीएम एवं वीपी पैट संचालन एवं मतदान करने तरीके की जानकारी दी गई। मतदाताओं को बताया गया कि इसके माध्यम से वोटिंग के सात सेकेंड तक अपने दिए गए मत को देख सकते हैं और संतुष्ट हो सकते हैं। उत्क्रमित मध्य विद्यालय रसूलपुर सहित दस बूथों पर प्रशिक्षण दिया गया। इस संबंध में बीडीओ रीता कुमारी ने बताया कि मतदाताओं को जागरूकता लाने के उद्देश्य से वीवी पैट की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि शनिवार को दारौंदा प्रखंड के 127 बूथों पर नए मतदाता, महिला मतदाता सहित सभी छूटे हुए मतदाता को जोड़ने के लिए आवेदन जमा हो रहे हैं। इसके अलावा दोहरी प्रविष्टि के मतदाता एवं मृत मतदाता को हटाने की प्रतिक्रिया के लिए आवेदन जमा हुए। वहीं दूसरी तरफ मतदाता जागरूकता का कार्यक्रम विभिन्न बूथों पर चल रहा है।
रसूलपुर पंचायत में दी गई वीवीपैट की जानकारी
विज्ञापन