परवेज़ अख्तर/सिवान : शहर के शिव मंदिर से लेकर राजेंद्र चौक तक नाले का पानी सड़क पर जमा है, जिससे व्यवसायियों को परेशानी हो रही है। इसकी शिकायत व्यवसायियों ने कार्यपालक पदाधिकारी से की। रविवार को कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह ने निरीक्षण कर पानी निकासी के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कार्यपालक पदाधिकारी ने सड़क किनारे नाले का निर्माण करा रहे अभिकर्ता से कहा कि जितना जल्द हो निर्माण कार्य समाप्त हो जाना चाहिए। सड़क पर या दुकान के आगे नाले का पानी नहीं लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि शहर के नाले की पानी की निकासी के लिए मुख्य नाले का निर्माण शीघ्र किया जाएगा, जिससे जलजमाव से निजात मिल सके। निरीक्षण के दौरान कर्मचारी मनु कुमार सिंह, अंशु कुमार,त्रिपुरारी शरण, अजय कुमार आदि उपस्थित थे।
विज्ञापन