परवेज अख्तर/सिवान : शहर के 44 परीक्षा केंद्रों पर संचालित मैट्रिक की परीक्षा को लेकर शहर में ट्रैफिक की समस्या उत्पन्न हो जा रही है। परीक्षा के पांचवें दिन मंगलवार को शहर में परीक्षार्थियों की भीड़ से ट्रैफिक व्यवस्था बदहाल दिखी। पुलिस प्रशासन की सजगता के बावजूद भी बाईपास मोड़, श्रीनगर, सुदर्शन चौक, जेपी चौक, डीएवी मोड़ समेत मुख्य बाजार में जाम की स्थिति बनी रही। हालांकि इन स्थानों पर पुलिस बल की तैनाती भी की गई थी, लेकिन ट्रैफिक पर अचानक बढ़े लोड के कारण लोगों को काफी दिक्कत हुई। द्वितीय पाली की परीक्षा समाप्त होने के बाद पांच मिनट की दूरी तय करने में 15 से 20 मिनट समय व्यतीत करना पड़ा। अधिकांश परीक्षा केंद्र जिला मुख्यालय में होने के कारण श्रीनगर से ही जाम की स्थिति उत्पन्न होती रही। आम लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वैसे शहर के विभिन्न इलाकों में अवैध तरीके से सड़कों के किनारे दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किये जाने से लोग तो परेशान होते ही रहते है, वहीं परीक्षा के समय और भी ज्यादा लोगों को जाम से जूझना पड़ता है। वहीं कई मार्केट व बैंक के पास सही ढंग से पार्किंग की व्यवस्था नहीं होने से जाम से लोग प्रायः परेशान रहते है। दो और चार पहिया वाहनों को तो आसानी आए निकलना और भी काफी कठिन साबित होता है।
परीक्षार्थियों की भीड़ से कराहती रही शहर
विज्ञापन