परवेज अख्तर/सिवान : जिले के गुठनी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव में बुधवार की रात एक घर में आग लगने से पांच बकरियां जल गईं। साथ ही अनाज, कपड़ा समेत दैनिक उपयोग की सभी वस्तुएं जलकर राख हो गईं। प्राप्त जानकारी के अनुसार भलुआ गांव निवासी रामराज राम की विधवा संपत्ति देवी और उनके परिवार के सदस्य भोजन करने के बाद घर में सो रहे थे, तभी झोपड़ीनुमा घर में आग लग गई, आग की लपटों को देख जब परिजनों की नींद खुली तब तक आग ने विकराल रूप धारण कर लिया था। परिजनों के चिल्लाने पर आसपास के ग्रामीण एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे। तबतक झोपड़ी में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया था। इस अगलगी में झोपड़ी में बंधी पांच बकरियां भी झुलस कर मर गईं। वार्ड सदस्य रामकैलाश भगत और प्रखंड उपप्रमुख सह माले नेता रवींद्र पासवान ने बताया संपत्ति देवी का बकरीपालन ही मुख्य जीविका का सहारा था।
अगलगी में हजारों की संपत्ति जलकर राख
विज्ञापन