11 कॉलेजों के 1 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में होंगे शामिल

0
vidhalay

परवेज अख्तर/सिवान : जयप्रकाश विश्वविद्यालय द्वारा बीएड द्वितीय वर्ष सत्र 2017-2019 की परीक्षा की तिथि घोषित कर दिए जाने के बाद परीक्षार्थियों में परीक्षा को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है। डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य अजय कुमार पंडित ने बताया कि 9 मार्च से शुरू होने वाली परीक्षा 16 मार्च तक चलेगी। परीक्षा सुबह 11 बजे से दोपहर दो बजे तक परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि 9 मार्च को कोर्स 7बी पेडागोगी ऑफ ए स्कूल सब्जेक्ट – पार्ट 3 (स्कूल विषय की शिक्षा), 11 मार्च को नॉलेज एंड केरिकुलम, 13 मार्च को अससेमेंट फ़ॉर लर्निंग, 15 मार्च को क्रिएटिव एंड इनक्लूसिंव स्कूल, 16 मार्च को ऑप्शनल कोर्स पेपर की परीक्षा होगी। प्राचार्य ने बताया कि सिवान तथा गोपालगंज के सभी 11 कॉलेजों के करीब 1 हजार परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी से परीक्षा को शांतिपूर्वक संपन्न कराने को लेकर पर्याप्त बल की मांग की गई है। साथ ही बताया कि परीक्षा की तैयारी जोरों पर है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali