परवेज अख्तर/सिवान : चार मार्च को आयोजित महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण संपन्न कराने तथा विविध कार्यक्रम को ले महाराजगंज तथा गुठनी के सोहागरा मंदिर परिसर में शांति समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में विविध कार्यक्रम आयोजित करने तथा जलाभिषेक करने के दौरान श्रद्धालुओं को परेशानी न हो इस पर चर्चा की गई। महाराजगंज अनुमंडल मुख्यालय के थाना परिसर में महाशिवरात्रि महोत्सव को ले बीडीओ नंदकिशोर साह की अध्यक्षता में बैठक हुई। बाइक रैली, नगर की साफ-सफाई तथा विभिन्न प्रकार की आकर्षक झांकी निकालने पर चर्चा की गई। श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ले जगह-जगह पुलिस तैनात करने का निर्णय लिया गया।। बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, सीओ योगेश दास, थानाध्यक्ष अनील कुमार मिश्रा, जेई नीरज कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. राजेश्वर सिंह, नपं उपाध्यक्ष दिनेश कुमार साह, पूर्व प्रमुख इम्तियाज अहमद, जगदीश सिंह, मुखिया डॉ. राजाराम राय, सुधीर सिंह, राजकिशोर प्रसाद, समेत काफी संख्यामें लोग उपस्थित थे। वहीं गुठनी प्रखंड के सोहगरा धाम बाबा हंसनाथ परिसर में शनिवार की शाम मंदिर समिति के सदस्यों के साथ पुलिस प्रशासन की बैठक हुई। बैठक में मंदिर परिसर की सुरक्षा व्यवस्था तथा श्रद्धालुओं की भीड़ को शांति प्रिय तरीके से संपन्न कराने को लेकर विशेष रूप से चर्चा की गई है। बैठक में मौके पर प्रखंड प्रमुख कामोद प्रसाद नारायण सिंह,थानाध्यक्ष दिलीप कुमार, बीडीओ धीरज कुमार, मंदिर समिति के सदस्य मिन्हाज सोहागरवी, मनोज सिंह, सुरेंद्र चौहान, बृजेश सिंह, डॉ. आरबी सिंह, परमानंद शर्मा, कौशल सिंह, रंजीत कुशवाहा, अभिषेक सिंह आदि उपस्थित थे।
महाशिवरात्रि को शांतिपूर्ण संपन्न
विज्ञापन