परवेज अख्तर/सिवान : बिहार सरकार द्वारा आयोजित बिहार राज्य एकलव्य खेल प्रतियोगिता में सिवान हैंडबॉल संघ की अंडर 16 बालिका टीम ने बिहार सरकार के एकलव्य हैंडबॉल टीम को फाइनल में 11-10 से पराजित चैंपियनशिप ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। यह चैंपियनशिप पटना के कंकड़बाग स्पोर्ट्स कांप्लेक्स में आयोजित हुई।चैंपियनशिप 2 से 4 मार्च तक आयोजित हुई। जिला हैंडबॉल संघ के सचिव संजय पाठक ने बताया कि टीम के लिए यह प्रतियोगिता काफी चैलेंजिंग था। इस चैंपियनशिप में राज्य सरकार की दो एकलव्य टीम एवं दो एसोसिएशन की टीम शामिल थी। सिवान की टीम ने अपने लीग मैच में एकलव्य ब्लू को 18 – 08 से और पटना को 17-07 से हराया, जबकि एकलव्य रेड टीम से 7-5 से हारकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में एकलव्य रेड टीम को काफी रोमांचक मुकाबले में 11-10 से हराकर विजेता बन इतिहास रच दिया। इस प्रतियोगिता के आधार पर सरकार के कोच एवं खिलाड़ियों के प्रगति का आकलन किया जाता है।विजेता टीम के लक्ष्मीपुर स्थित हिमेश्वर खेल मैदान में खिलाड़ियों के पहुंचने पर ग्रामीणों और हिमेश्वर स्पोर्ट्स एंड एजुकेशनल वेल्फेयर ट्रस्ट के पदाधिकारियों द्वारा खिलाड़ियों को फुल माला पहनाकर और मिठाई खिला कर स्वागत किया।
एकलव्य हैंडबॉल चैंपियनशिप ट्रॉफी पर सिवान का कब्जा
विज्ञापन