परवेज अख्तर/सिवान : पॉलीथिन पर प्रतिबंध के बाद नगर परिषद की ओर से मंगलवार को शहर के मेन रोड में जांच का अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान विभिन्न दुकानों से पॉलीथिन बैग बरामद किया गया। नगर परिषद की ओर से 19 दुकानदारों से 13 हजार चार सौ रुपये जुर्माना की वसूली की गई। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि मंगलवार को शहर के जेपी चौक, दरबार रोड, थाना रोड समेत मेन रोड में पॉलीथिन की जांच का अभियान चलाया गया। इस बीच इस पथ में स्थित कई दुकानों की औचक जांच की गई। जांच के दौरान विभिन्न 19 दुकानों के अंदर से पॉलीथिन बैग बरामद किया गया। उन्होंने बताया कि दुकानदारों से चेतावनी जारी करने के बाद उनसे कुल 13 हजार 400 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई। उन्होंने बताया कि आगे अगर इन दुकानों में फिर पॉलीथिन मिला तो उनके विरुद्ध विहित प्रावधान के तहत कार्रवाई की जाएगी। कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि मुख्य सचिव के निर्देश पर नगर परिषद क्षेत्र में पॉलीथिन की जांच के लिए नप की ओर से कार्रवाई की गई।
पॉलीथिन बैग मिलने पर दुकानदारों से वसूला गया 13 हजार
विज्ञापन