परवेज अख्तर/सिवान:- सराय ओपी क्षेत्र के चांप गांव स्थित इंडियन टेक्निकल कॉलेज में बुधवार की सुबह परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। हंगामा के दौरान परीक्षार्थियों ने कुछ देर के लिए पत्थरबाजी भी की। सूचना पर मुख्यालय से एएसपी कांतेश मिश्रा, सराय ओपी प्रभारी, पचरुखी थानाध्यक्ष दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने यहां हल्का बल का भी प्रयोग करते हुए उन पर लाठियां चटकाईं। इस कारण वहां कुछ देर के लिए अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए मुख्यालय से वज्र वाहन को मंगवाया गया। करीब दो घंटे के बाद स्थिति नियंत्रित हो सकी। कॉलेज को एमएमएच ए एंड पी विश्वविद्यालय ने अपने पांच केआरसी का परीक्षा केंद्र बनाया है। पुलिस ने कुछ परीक्षार्थियों को हिरासत में भी लिया था। वहीं नाराज परीक्षार्थियों ने चांप ढाला समीप कॉलेज प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की। हंगामा कर रहे परीक्षार्थियों में शामिल कंचना कुमार सिंह,रवि राज आरयन, मो. साकिब का कहना था कि वे सभी मौलाना मजहरुल हक विश्वविद्यालय के केआरसी के छात्र हैं। विश्वविद्यालय द्वारा विभिन्न टेक्निकल विषयों की परीक्षा का सेंटर चांप गांव स्थित इंडियन टेक्निकल कॉलेज में बनाया गया है। कॉलेज में केआरसी 172,157 व 127 के परीक्षार्थियों का प्रथम पाली का पेपर 9:45 में शुरू हुआ। परीक्षा के दौरान रुपयों की मांग की जाने लगी। जो परीक्षार्थी पैसा दे रहे थे उन्हें अलग कमरे में बैठाकर मोबाइल, किताब व अन्य चीजों द्वारा चीट कराया जा रहा था और जो पैसा नहीं दे रहे उन्हें अलग कमरे में बैठाकर बहुत परेशान किया जा रहा है।
छात्र-छात्राओं का आरोप कॉलेज प्रशासन पैसा व मोबाइल नंबर की कर रहे थे मांग
विज्ञापन