परवेज अख्तर/सिवान : शहर के पश्चिमारी मठ के समीप किराए के मकान में 12 मार्च को पसनौली गगन के चंदन कुमार की हत्या में आरोपित विधवा ज्योति देवी एवं उसकी पुत्री काजल कुमारी को बुधवार की देर संध्या पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना के बाद मां-बेटी दिल्ली फरार हो गईं थीं। दोनों की गिरफ्तार के लिए केस के अनुसंधानकर्ता अरुण कुमार सिंह लगे हुए थे। इसके बाद वें जैसे ही वे दिल्ली से महाराजगंज बुधवार को देर संध्या पहुंची उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इधर आरोपित ज्योति देवी का कहना था कि घटना के दिन मैं अपनी बड़ी पुत्री काजल कुमारी तथा दो छोटे पुत्र के साथ दिल्ली में थी। किसी ने साजिश के तहत हत्याकांड को अंजाम दिया है। थानाध्यक्ष अनिल कुमार मिश्रा ने बताया कि इस कांड में अन्य लोगों की संलिप्तता है। उसे भी शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। ज्ञात हो कि दारौंदा थाना क्षेत्र के बसवरिया टोला निवासी मुन्ना महतो की विधवा ज्योति देवी अपनी बड़ी पुत्री काजल कुमारी तथा एक पांच साल के पुत्र तथा एक चार साल की पुत्री के साथ रहती थी। पसनौली निवासी कन्हैया प्रसाद के पुत्र चंदन कुमार उसके घर आया-जाया करता था,
चंदन के हत्या की आरोपी मां-बेटी
विज्ञापन