परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव को लेकर प्रखंड कार्यालय परिसर में शनिवार को बीडीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेक्टर पदाधिकारियों की बैठक हुई। बैठक में जाति एवं कमजोर वर्ग के टोले का भ्रमण करने एवं मतदाताओं को मतदान के लिए वोटरों को जागरूक करने का निर्देश दिया गया। बैठक में लागू आदर्श आचार संहिता का सख्ती से अपने-अपने क्षेत्र में सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया। बीडीओ ने बताया कि प्रखंड में 14 सेक्टर बनाए गए हैं। जिन्हें निवार्चन कार्य संबंधित कार्यों को शत प्रतिशत लागू कराएंगे। सेक्टर पदाधिकारी विशेष रूप से भदेह समूह के मतदाताओं (कमजोर वर्ग के मतदाता) की पहचान करेंगे। उनकेे नाम, मोबाइल आदि का रिपोर्ट देंगे। बूूूथों पर बिजली, रैंप, शौचालय आदि का रिपोर्ट देंगे। कोषांग के आदेश के आलोक में सेक्टर पदाधिकारी अपने क्षेत्र के मतदाताओं के बीच भ्रमण कर विश्वास पैदा करेंगे, जिससे क्षेत्र की मतदाताओं को मतदान के दिन पूर्ण सुविधा प्राप्त हो। भेदता बूथ संख्या 205, 209, 212, 214, 219, 221, 225, 241, 273, 274, 278, 280 एवं बूथ संख्या 312 को भेदत बूूूथों के लिए चिह्नित किया गया है। सेक्टर पदाधिकारी को नजरी नक्शा, नाम, मोबाइल आदि की सूची बनाने का निर्देश दिया गया है।
सेक्टर पदाधिकारी अनुसूचित जाति एवं कमजोर टोले मे करेंगे भ्रमण
विज्ञापन