परवेज अख्तर/सिवान : होली की छुट्टी व बिहार दिवस के कारण पिछले तीन दिनों से जिले के बैंक बंद हैं और इस कारण एटीएम भी ड्राइ हो चुके हैं। इस कारण लोग दर-दर भटकना मजबूरी बन गई है। गुरुवार को होलिका दहन के दिन कुछ एटीएम में पैसे थे, लेकिन वह भी ग्राहकों की भीड़ की अपेक्षा नाकाफी साबित हुए। शाम होते होते हीं कुछ एटीएम में पैसे खत्म हो गए। इसके बाद पैसों के लिए लोग एक एटीएम से दूसरे एटीएम का चक्कर काटते नजर आए। लेकिन अधिकांश जगह से लोगों को निराशा ही हाथ लग रही थी। वहीं सभी बैंक शाखाओं के एटीएम में ताले लटक रहे थे। बतादें कि जिला मुख्यालय में विभिन्न बैंकों के लगभग एक दर्जन से अधिक एटीएम केंद्र हैं।
लोगों की उम्मीदों पर फिरा पानी
एटीएम केंद्र के सहारे होली का बाजार करने आए लोगों की उम्मीदों पर पानी फिर गया। शहर में लगे भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक, कार्पोरेशन बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, केनरा बैंक समेत अन्य बैंकों के एटीएम में पैसा नहीं रहा। पैसे के लिए दर-दर भटक रहे लोगों का कहना था कि एक तो बैंक से कैश नहीं मिला। पर्व त्योहार के मौके पर बैंक प्रबंधन को कैश की पर्याप्त व्यवस्था एटीएम में करनी चाहिए थी।