परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड के बाला जलालपुर बेसिक स्कूल परिसर में शनिवार को युवा समाज सेवा क्रांतिकारी मोर्चा बाला जलालपुर के बैनर तले पूर्व मुखिया जवाहिर राय के नेतृत्व में शहीद सरदार भगत सिंह की जयंती मनाई गई। इस मौके पर भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किय गया। शहादत दिवस समारोह को संबोधित करते हुए लोक समिति के प्रदेश संयोजक पूर्व जिला पार्षद रामायण सिंह ने कहा कि देश के अमर शहीद सरदार भगत सिंह के पद चिह्नों पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी। सरदार भगत सिंह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरदार भगत सिंह युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत थे। उनके सपनों का भारत बनाने के लिए हम सभी देशवासी हर वक्त प्रयत्नशील एवं कर्मशील हैं। समारोह को मैनेजर पंडित, पूर्व मुखिया कृष्णा मांझी, शिवजी ठाकुर, पूर्व मुखिया शंभू साह, महातम यादव, पूर्व सरपंच अमानुल्लाह, अजय सिंह, श्रीकांत यादव, संदीप यादव, रामबाबू यादव, अजीत महतो, प्रमोद यादव, रामचंद्र यादव, ओमप्रकाश गुप्ता, संजीव सिंह, मृत्युंजय पांडेय, मनोज श्रीवास्तव आदि ने संबोधित किया।
सरदार भगत सिंह युवाओं के प्रेरणास्रोत
विज्ञापन