परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी.बी. नगर थाना क्षेत्र के महावीरगंज कला डुमरा बाजार में 108 रुद्र महायज्ञ की तैयारी पूरी कर ली गई है। समीति द्वारा यज्ञ स्थल को दुल्हन की तरह सजाया गया है। सोमवार को हाथी, घोड़े, बैंड बाजे के साथ कलश यात्रा निकाली जाएगी। लोक मंगल पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि सोमवार की सुबह महायज्ञ स्थल से कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी,इसमें 21 सौ कन्या समेत काफी संख्या में श्रद्धालु भाग लेंगे। अयोध्या से पधारे आर्य संत स्वामी वरुणजी महाराज ने बताया कि 26 मार्च को पंचांग पूजन, 27 मार्च को वेदी पूजन एवं अरणी मंथन किया जाएगा।
प्रत्येक दिन वृंदावन से पधारे लीला मंडली द्वारा रामलीला एवं रासलीला कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। साथ ही आचार्याें द्वारा संध्या समय प्रवचन किया जाएगा। महाराज ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति दो अप्रैल को होगा। महायज्ञ को ले श्रद्धालुओं में काफी उत्साह है।