परवेज अख्तर/सिवान : आगामी लोक सभा चुनाव को लेकर शहर के दो प्रशिक्षण केंद्र पर मतदान अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें डायट प्रशिक्षण केंद्र परिसर में बने शौचालय में गंदगी अंबार व बेसिन में पानी नहीं आने की समस्या से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारी परेशान थे। इसमें महिलाएं भी शामिल हैं, खासकर इनलोगों को ज्यादा परेशानी हो रही थी। इस समस्या व डीपीओ सर्वशिक्षा डीपीओ दिलीप कुमार के निरीक्षण की खबर को दैनिक जागरण ने मंगलवार के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। इसका असर उसी दिन देखने को मिल गया। जागरण टीम दूसरे दिन जब डायट प्रशिक्षण केंद्र पहुंची तो शौचालय की साफ-सफाई हो रही थी। वहीं टूटे पेन को हटाया जा रहा था। बेसिन में जहां पानी नहीं आ रहा था, वहां पानी गिरते दिखा। व्यवस्था बदलने को लेकर प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे अधिकारियों ने जागरण को खबर प्रकाशित कर समस्या से निजात दिलाने दी पहल को धन्यवाद देते हुए सराहना की। मौके पर केंद्र व्यवस्थापक विश्वमोहन सिंह, राजकपूर टीपू, राजीव कुमार सिंह, सुमन देवी, सरिता कुमारी आदि शामिल थी।
डायट प्रशिक्षण केंद्र का, चुनाव से संबंधित दी जा रही ट्रेनिंग
विज्ञापन