परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जीरादेई प्रखंड के बलइपुर पकवलिया हनुमान मंदिर के प्रांगण मे नौ दिवसीय मारुतिनंदन महायज्ञ कलश यात्रा के साथ मंगलवार को आरंभ हो गया। यह यज्ञ परमसंत श्याम सुंदर दास महाराज के सानिध्य में हो रहा है। वहीं यज्ञ के आचार्य लक्ष्मीनिधि मिश्र हैं। वैदिक मंत्रोच्चारण के पकवलिया हनुमान मंदिर से किया गया। भक्तों का जत्था पूरे गांव भ्रमण करते हुए भरौली सोना नदी के तट पर पहुंचा जहां से लोगो ने कलश मे जल भर कर पुन: मंदिर परिसर लौटा। कलश यात्रा में 1001 कन्याओं समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। नौ दिनों तक चलने वाले महायज्ञ में प्रवचन,रामलीला एवं रासलीला का आयोजन किया गया है। प्रवचनकर्ता अयोध्या के संत छोटे बाबा होंगे। उन्होंने बताया कि यज्ञ समस्त पापों के नाश करने के लिए सरल उपाय है। मौके राजेश कुमार यादव, समाजसेवी नंदजी चौधरी,विपिन उपाध्याय, चंद्रमा सिंह, पीयूष सिंह सहित कई भक्त उपस्थित थे।
जय हनुमान जय श्रीराम के नारे से भक्तिमय हुआ माहौल
विज्ञापन