महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप

0
hocky

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के रघुनाथपुर प्रखंड के पंजवार गांव में आयोजित नौवीं राज्यस्तरीय महिला सब जूनियर हॉकी चैंपियनशिप का फाइनल मंगलवार को पूर्णिया बनाम पटना एकलव्य टीमके बीच खेला गया। मुकाबला संघर्ष पूर्ण रहा। निर्धारित समय में दोनों टीमें बराबरी पर रहीं। कोई निर्णय नहीं होने से आयोजकों ने पेनाल्टी शूट आउट कराने का निर्णय लिया। पेनाल्टी शूट आउट में दोनों टीमें 3-3 से बराबरी पर रंही। सडेन डेथ में पटना की शांति ने शानदार गोल कर जीत हासिल कर नया स्टेट चैंपियन बनी। हॉकी बिहार के संयोजक रवि रोशन ने बताया कि देश और राज्य के अलग-अलग हिस्सों में भ्रमण के दौरान अलग-अलग किस्म का अनुभव हुआ है। पंजवार का अनुभव बिल्कुल अलग रहा है। सुदूर देहात में सीमित संसाधनों के बावजूद ऐसा समर्पण बहुत कम देखने को मिलता है। सिवान की टीम ने चैंपियनशिप में शास्त्रीनगर बालिका विद्यालय पटना को हराकर तीसरा स्थान हासिल किया है। सिवान हॉकी के इतिहास में यह पहला मौका है। सिवान की कप्तान खुश्बू ने इसका श्रेय खिलाड़ियों के कठिन परिश्रम और अपने कोच संजय पाठक को दिया। इस मौके पर अंडर 16 फुटबॉल की पूर्व भारतीय कप्तान अमृता, हैंडबॉल खिलाड़ी राधा, अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल खिलाड़ी निशा तथा फुटबॉल और हैंडबॉल की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी धर्मशीला को अंगवस्त्र और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहन प्रसाद विद्यार्थी ने की, तथा संचालन संजय कुमार सिंहने किया। आयोजन समिति के अध्यक्ष घनश्याम शुक्ल ने कहा कि हमारे लिए हॉकी चैंपियनशिप का आयोजन बिल्कुल नया काम था। युवाओं के उत्साह और लोगों के सहयोग से इतना बड़ा आयोजन संभव है। पिछले चार दिनों से पंजवार में सैकड़ों लड़की हॉकी खेल रही थीं । कार्यक्रम को सफल बनाने में रमन तिवारी, अमरनाथ दुबे, पवन तिवारी, अशोक, मृत्युंजय, रत्नेश सिंह, सत्येंद्र, नीशू, खुशी, सपना, लक्ष्मी, मनीषा, नीपू आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali