परवेज अख्तर/सिवान : जिले के लकड़ी नबीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित छोटी लकड़ी मध्य विद्यालय के खेल मैदान में सोमवार की रात टी- 20 क्रिकेट नाइट लीग मैच का फाइनल गोपालगंज बनाम कन्हौली टीम के बीच खेला गया। आरंभ में मुख्य अतिथि समाजसेवी अनूप कुमार तिवारी और मुखिया अली हैदर ने दोनों टीम के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा टाॅस करा खेल शुरू कराया। टॉस जीतकर कन्हौली की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 250 रन बनाया। जवाब में खेलने उतरी गोपालगंज की धर्मबारी टीम की 150 ऑल आउट हो गई। इस प्रकार कन्हौली की टीम 100 रन से जीत हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया। मैन ऑफ द मैच विजेता टीम के दीपक कुमार को घोषित किया गया। मुख्य अतिथि द्वारा विजेता टीम को ट्राॅफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहींआयोजन समिति के संयोजक एवं शिक्षक वसारद हुसैन और सामाजिक कार्यकर्ता मेराज हुसैन,सुनील सिंह, पैक्स अध्यक्ष छोटे हुसैन, शिक्षक लियाकत अली, छोटे आलम उर्फ छोटे बाबू, वार्ड सदस्य मकबूल हुसैन और प्रधानाध्यापक सुमन कुमार सिंह ने खिलाड़ियों के बीच ट्राई साइकिल, घड़ी एवं नकद नगद उपहार देकर सम्मानित किया। उपविजेता टीम के खिलाड़ियों को भी दीवार घड़ी एवं नकद उपहार देकर सम्मानित किया गया।
20 के फाइनल में कन्हौली का ट्रॉफी पर कब्जा
विज्ञापन