परवेज अख्तर/सिवान : जिले में आगामी 12 मई को होने वाले लोक सभा चुनाव के तैयारियों की सारण आयुक्त लोकेश कुमार सिंह व आरक्षी पुलिस निरीक्षक विजय कुमार वर्मा ने बुधवार को गहन समीक्षा की। इससे पहले जब वे कलेक्ट्रेट पहुंचे गार्ड ऑफ ऑनर देकर स्वागत किया गया। इसके बाद रंगोली के बीच दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की। आयुक्त ने हरी झंडी दिखाकर मतदाता जागरूकता रथ व जागरूकता रैली को रवाना किया। जहां डीएम रंजिता, एसपी एनसी झा सहित जिले के सभी वरीय अधिकारी मौजूद थे। सभागार में आयोजित बैठक में निर्वाचन के सभी कोषांग प्रभारियों के साथ बैठक की। इस दौरान डीएम ने पावर प्वाइंट के माध्यम से अबतक गठित कोषांगों द्वारा संपादित किए गए कार्यों को विस्तार से बताया। आयुक्त ने पीडब्लूडीज के प्ररेक्षक होने के चलते कुछ महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विशेष सावधानी बरतने का निर्देश दिया। इवीएम व वीवीपैट का हैंडस ऑन ट्रेनिंग छोटे-छोटे समूह में सभी सेक्टर पदाधिकारियों को पीओ के अतिरिक्त दिए जाने की आवश्यकता पर बल दिया। निर्वाचन कार्य के संचालन में टीम भावना के साथ एकत्रित होकर कार्य करने पर बल दिया। नाम- निर्देशन में अभ्यर्थियों के लिए हेल्प डेस्क की स्थापना एवं हेल्प डेस्क में निर्वाचन के जानकार व्यक्तियों को रखने की बात कही। ताकि उन्हें जानकारी मिल सके और नामांकन पत्रों को निर्वाची पदाधिकारी समक्ष प्रस्तुत करें। यदि कोई कागजात दाखिल नहीं किया गया हो तो उन्हें नोटिस देकर पावती ले लें। सभी प्रकार के रेकार्ड संधारण करें एवं पूर्ण पारदर्शिता आयोग के निर्देश के आलोक में करें।
मतदाता जागरूकता रैली व प्रचार-वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
विज्ञापन