हंगामा से बाधित हुई वार्षिक परीक्षा

0
hangama

परवेज अख्तर/सिवान:- जिले के उत्क्रमित मध्य विद्यालय बड़गांव में बुधवार को एक शिक्षिका को विद्यालय मे योगदान करने से रोकने के लिए ग्रामीणों ने हंगामा किया। हंगामा के चलते विद्यालय में चल रही वार्षिक परीक्षा डेढ़ घंटे तक बाधित रही। ग्रामीण प्रतिनियोजन के बाद विद्यालय में वापस लौटी शिक्षिका सुनीता देवी को योगदान नहीं कराने का प्रधानाध्यापक पर दबाव बना रहे थे। प्रधानाध्यापक के समझाने के बावजूद ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी गई। बीईओ के निर्देश पर प्रखंड साधनसेवी रमेश कुमार सिंह विद्यालय पहुंचे औरग्रामीणों को समझाने की कोशिश की, लेकिन ग्रामीण अपनी जिद पर अड़े रहे। काफी प्रयास के बाद ग्रामीण शांत हुए और विद्यालय में बच्चों की परीक्षा शुरू हो सकी। बता दें कि प्रारंभिक विद्यालयों में कक्षा 1 से 4 और कक्षा 6 एवं सात की वार्षिक मूल्यांकन परीक्षा चल रही है। इस विद्यालय मे 29 जनवरी को सरस्वती पूजा के चंदा को लेकर ग्रामीणों ने विद्यालय में जमकर हंगामा किया था। विद्यालय की शिक्षिका पर विलंब से विद्यालय आने का आरोप लगाते हुए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali