परवेज़ अख्तर/सिवान : रविवार को चांप ढाला समीप राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन एनडीए कार्यकर्ताओं की संयुक्त बैठक हु। इसकी अध्यक्षता राज्य स्वस्थ मंत्री मंगल पांडेय ने की। तीनों पार्टियों की संयुक्त बैठक में पार्टी के पदाधिकारी सहित कार्यकर्ता मौजूद थे। बैठक में एनडीए प्रत्याशी को जीत दिलाने के लिए रणनीति बनी। मंगल पांडेय ने बताया कि तीनों पार्टियों का बैठक में कार्यकर्ता शामिल हुए। मंगल पांडेय ने कहाकि 2014 में भी हमारी पार्टी की जीत हुई थी और 2019 में भी हम जीत हासिल करेंगे। बैठक में सांसद ओम प्रकाश यादव दिल्ली में रहने के कारण शामिल नही हुए। जल्द ही वह सिवान आकर कविता सिंह के पक्ष में चुनाव प्रचार करेंगे। ओम प्रकाश एनडीए से नाराज नहीं है वह एनडीए के साथ हैं। सभी पार्टी के प्रत्याशी के साथ काम करेंगे। देश के प्रति अच्छा भाव जो नहीं रखते हैं वह देश भक्त नहीं हो सकते हैं। हम लोग राष्ट्र भक्त हैं। मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज सिंह, जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, लोजपा जिलाध्यक्ष बीर बहादुर सिंह,जिप अध्यक्ष संगीत यादव, राहुल तिवारी, सदर विधायक व्यासदेव प्रसाद, विधायक रमेश सिंह कुशवाहा, जेडीयू विधायक हेम नारायण साह, सुधीर जायसवाल, पूनम गिरि, जफर अहमद गनी, नंद प्रसाद चौहान, कविता सिंह, मंसूर आलम आदि लोग मौजूद थे।
लोकसभा चुनाव को ले सक्रिय हुए एनडीए के घटक दल
विज्ञापन