परवेज अख्तर/सिवान : महादेवा ओपी क्षेत्र के आकोपुर गांव में रविवार की देर रात अनोज प्रसाद के मकान में हथियार बंद आठ अपराधियों ने घर की महिला और बच्चों को बंधक बनाकर लगभग चार लाख के सोने-चांदी के आभूषण और कुछ नकदी लूट लिए। अपराधियों के भागने के बाद जब महिला ने शोर मचाया तो आसपास के लोग पीड़िता के घर पहुंचे, ग्रामीणों ने काफी खोजबीन कर बदमाशों को पकड़ने की कोशिश की लेकिन उनका सुराग नहीं लगा। इधर गांव के चौकीदार की सूचना पर महादेवा ओपी प्रभारी पंकज कुमार ठाकुर एसएसबी जवानों के साथ घटना स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। सोमवार की दोपहर पुलिस ने मामले के उद्भेदन के लिए डॉग स्क्वायड की टीम से जांच कराई। जांच के क्रम में टीम बिंदुसार ाहामिद गांव पहुंची जहां से संदेह की स्थिति में एक युवक को हिरासत में लिया गया। जांच के क्रम में पुलिस ने कुछ संदेहास्पद वस्तुओं को जब्त किया। जिसमें एक चप्पल व गमछा शामिल है। मामले में पीड़िता अनोज प्रसाद की पत्नी ने बताया कि मेरे पति विदेश रहते हैं। घर पर मैं, एक लड़का व दो लड़की रहते हैं। रात करीब 11 बजे के आस पास दो बदमाश मकान के वेंटीलेटर के सहारेघर में घुस आए और मेरे बेटे को चाकू का भय दिखा कर बंधक बनाते हुए मेरी बेटी के सामने पिस्तौल तान दी। इसके बाद ऊपर के गेट को खुलवाया।
महिला व बच्चों को बंधक बनाकर लाखों की डकैती
विज्ञापन