परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हबीबनगर गांव में जमीन के विवाद को लेकर पट्टीदारों के बीच जमकर मारपीट हुयी है। इस घटना में तीन महिला समेत कुल छह लोग घायल हो गए हैं। पुलिस सूत्रों के अनुसार हबीबनगर गांव में दो पट्टीदारों के बीच जमीन को लेकर बहुत पहले से विवाद चल रहा था। विवादित जमीन पर एक पक्ष के रामायण मांझी व मंगल मांझी चापाकल लगा रहे थे। इसे लेकर दूसरे पक्ष के लोगों ने आपत्ति जताई। फिर क्या बकझक के बाद हाथापाई शुरू हुई जो आगे चलकर लाठी-डंडे के साथ छुरे से हमले में तब्दील हो गयी। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुमिता देवी, सजनाथ राम, मनीष कुमार, अमित कुमार, निभा कुमारी व पूजा कुमारी घायल हो गए हैं। सुमिता देवी, सजनथ राम एवं अमित कुमार के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं जिनका इलाज सीवान अस्पताल में कराया जा रहा है। जख्मी सुमिता देवी ने हुसैनगंज थाने में एफआईआर के लिए दिए गए आवेदन में राज मंगल मांझी, राकेश मांझी, रामू मांझी, रामायण मांझी एवं शंकर मांझी को आरोपित किया गया है। सामचार लिखे जाने तक किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।
हबीब नगर में हुई मारपीट में तीन महिला समेत छह जख्मी
विज्ञापन