परवेज अख्तर/सिवान : जिले के बसंतपुर, दारौंदा, जीरादेई, नौतन, रघुनाथपुर समेत अन्य प्रखंडों के विभिन्न कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में गुरुवार को कस्तुरबा गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई तथा उनके जीवनी के बारे में बच्चों को बताया गया। इस दौरान बच्चों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया तथा उनके बीच पुरस्कार का वितरण किया गया। इस मौके पर शिक्षकों एवं बच्चों में काफी उत्साह देखा गया। वहीं वर्ग आठ की उत्तीर्ण छात्राओं को कॉपी, कलम, किताब, पानी का बोतल बैग आदि देकर विदाई दी गई। बसंतपुर कस्तुरबा गांधी आवासीय विद्यालय में गुरुवार को कस्तुरबा गांधी की जयंती मनाई गई। इस मौके पर कक्षा आठ के 27 उत्तीर्ण छात्रों को उपहार देकर विदाई दी गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता वरीय बीआरसीसी राजेंद्र प्रसाद ठाकुर ने की। समारोह को प्राचार्य विक्रमा प्रसाद, शिक्षक विजय शंकर पांडेय, प्राचार्य उर्मिला, डॉ. प्रदीप कुमार सिंह, रमेश कुमार, शीलंजली परासर आदि ने संबोधित किया बच्चों के बीच कॉपी, कलम, किताब, पानी का बोतल बैग आदि देकर विदाई दी गई।
विद्यालयों में मनी कस्तूरबा गांधी की जयंती, विविध कार्यक्रम आयोजित
विज्ञापन