अगलगी में लाखों की संपत्ति जलकर राख

0
khop me lagi aag

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के असांव थाना क्षेत्र के बभनौली गांव में बुधवार की रात आग लगने से दो झोपड़ीनुमा घर जलकर राख हो गए , इसमें रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन समेत एक लाख से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गई। इस घटना में एक गाय भी झुलस गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार की रात अचानक बभनौली गांव निवासी राजनारायण दुबे एवं राम मंगलोरी दुबे के घर में आग लग गई। इसमें नकद 27 हजार रुपया जल गया। बाद में ग्रामीणों के प्रयास से आग पर काबू पाया जा सका। वहीं असांव थाना क्षेत्र के चकरहा गांव में गुरुवार को बिजली के तार से निकली चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई, इसमें पांच बीघा खेत में खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। पीड़ितों में बच्चा चौरसिया, कुमार मिश्रा, अच्छेलाल चौरसिया, बेचन गोड़,शिवजी गोड़, अब्दुल्लाह, मनोज मिश्रा, फोटर बैठा,राजकुमार बैठा शामिल हैं। बाद में ग्रामीणों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। बताया जाता है कि धारा प्रवाहित बिजली के तार में चिड़िया फंस गई थी इस कारण तार के टकराने से चिंगारी निकली और उस कारण फसल में आग लग गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali