33 मतदान केंद्रों पर होगी वोटिंग की लाइव प्रसारण

0

परवेज अख्तर/सिवान : लोकसभा चुनाव में मतदान का लाइव प्रसारण होगा। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी रंजिता द्वारा दरौली बीडीओ को मतदान केंद्रों को चिन्हित करने का निर्देश दिया हैं। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी लालबाबू पासवान ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 132 मतदान केंद्रों में से 33 मतदान केंद्र का मतदान के दौरान लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित का कार्य पूरा कर लिया गया। मतदान का लाइव प्रसारण के लिए चिह्नित 33 केंद्रों का चुनाव आयोग के वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है। इसे देखने की सुविधा चुनाव आयोग की वेबसाइट के साथ जिले की वेबसाइट पर भी होगी। बीडीओ ने बताया कि मतदान का लाइव प्रसारण टेस्टिंग वोटिंग से ही शुरू कर दिया जाएगा। यह व्यवस्था मतदान होने तक जारी रहेगी। संबंधित लोकसभा के पोलिंग बूथों का लाइव प्रसारण देखने के लिए लिंक दिया जाएगा। इसमें यूएमएस मझवलिया, मिडिल स्कूल करोम दोनों बूथ, मिडिल स्कूल कन्हौली तीनों बूथ, मिडिल स्कूल डुमरहर बुजुर्ग दोनों बूथ, मिडिल स्कूल डुमरहर खुर्द दोनों बूथ, मिडिल स्कूल अमरपुर तीनों बूथ, यूएमएस केवटलिया, यूएमएस सरैया रामपुर, मिडिल स्कूल दोन दोनों बूथ, हाई स्कूल दोन बुजुर्ग दोनों बूथ, प्राथमिक स्कूल बलिया दोनों बूथ, हाई स्कूल दरौली दोनों बूथ, मिडिल स्कूल दरौली दोनों बूथ, मिडिल स्कूल बलहुं दोनों बूथ, प्राथमिक स्कूल पिहुली, यूएमएस कशिला दोनों बूथ, मिडिल स्कूल पचबेनिया दोनों बूथ शामिल है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali