परवेज़ अख्तर/सीवान:- अखिल भारतीय राजभर संगठन द्वारा जिले के आंदर प्रखण्ड कार्यालय पर राजभर जाति को अनुसूचित जाति का दर्जा दिये जाने को लेकर एक दिवसीय धरना दिया गया जिसकी अध्यक्षता और संचालन प्रदेश सलाहकार सभापति राजभर ने किया। सभा को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष मोहन प्रसाद राजभर ने कहा कि राजभर और रजवार एक ही जाति हैं जिसमें रजवार को अनुसूचित जाति का दर्जा मिल गया है और राजभर को नहीं मिल पाया है, हमारी मांग है कि राजभर जाति को अतिपिछड़ा वर्ग से विलुप्त कर रजवार की श्रेणी में रखा जाये, साथ ही साथ सभी गरीब राजभर समाज को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का मकान एवं शौचालय बनाया जाये एवं भूमिहीनों को वासगीत पर्चा दिया जाये तथा वृद्ध व्यक्तियों को पेंशन दिया जाये। सभा को उपेन्द्र राजभर,भोला राजभर,दिनेश राजभर,रामचंद्र राजभर,राजेंद्र राजभर,डॉक्टर दिनेश राजभर,विशाल राजभर,मुखिया लीलावती देवी ने संबोधित किया और इस अवसर पर रामस्नेही राजभर,चन्द्रिका राजभर,राजकिशोर राजभर,अजय राजभर इत्यादि मौजूद रहे।
आंदर प्रखंड कार्यालय पर एक दिवसीय धरना
विज्ञापन