परवेज अख्तर/सिवान :- महाराजगंज लोकसभा से निर्दलीय प्रत्याशी व समाजसेवी शैलेंद्र गिरी ने मंगलवार की सुबह सिसवन प्रखंड के ऐतिहासिक बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में पुजा अर्चना कर बाबा से विजयी होने का आशीर्वाद मांगा।निर्दलीय प्रत्याशी का नामांकन 22 अप्रैल को होगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि मेरा मुख्य मुद्दा भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाना ।उन्होंने कहा कि अभी तक जितने भी प्रत्याशी महाराजगंज से चुनाव जीते हैं वे लोग जनता को ठगने का काम किया है।महाराजगंज मे आज भी टुटी फुटी सड़कें एवं बिना डाक्टर के अस्पताल चल रहा है। महाराजगंज क्षेत्र के युवा रोजगार के लिए भटक रहे हैं।अगर मै चुनाव जीतता हूं तो मै क्षेत्र के तमाम युवाओं की संसद में आवाज बनूगा।उन्हों ने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या मे नामांकन के दिन चलने के लिए अपील की ।मौके पर सरोज कुमार गोस्वामी ,रमेश गिरी ,डाॅ शंकर भारती जी ,जितेन्द्र गिरी ,हरेश राम ,गणेश यादव ,सुनिल यादव,रमवृक्ष माॅझी ,मोती लाल शर्मा ,जयनाथ गोडसे ,मोहन प्रसाद ,सरोज गिरी ,टुन टुन भारती ,प्रकाश भारती , गोलू सिंह, भानु सिंह ,उपस्थित रहें।
नामांकन से पहले निर्दलीय प्रत्याशी ने कि बाबा महेन्द्रानाथ मंदिर में पुजा अर्चना
विज्ञापन