परवेज अख्तर/सिवान : जिले के जी. बी. नगर तरवारा थाना क्षेत्र के सुरवाला पंचायत के मुखिया के पति धर्मेंद्र तिवारी पर होर्डिंग बैनर एवं पोस्टर लगाना महंगा पड़ गया। पचरुखी सीओ रामानंद सागर के निर्देश के आलोक में राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी दर्ज कराई है। राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने आरोप लगाया है कि क्षेत्र भ्रमण के दौरान निजामपुर गांव में देखा कि सड़क किनारे बिजली के खंभे पर महाशिवरात्रि, शबेबरात, रामनवमी एवं होली पर्व को लेकर होर्डिंग बैनर मुखिया पति के नाम का लगाया गया है। इसकी सूचना स्थानीय थाना पुलिस और सीओ को दी गई। इसके बाद स्थानीय थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच कर उक्त होर्डिंग बैनर एवं पोस्टर को उतरवाकर जब्त करते हुए थाना लाया। इस पर सीओ के आदेश के आलोक में राजस्व कर्मचारी नईमुल हक ने मुखिया पति धर्मेंद्र तिवारी के विरुद्ध आचार संहिता उल्लंघन की नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई है।
मुखिया के पति पर आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
विज्ञापन