परवेज अख्तर/सिवान :- एएसएमओ राज किशोर सिंह एवं सहायक अंजनी कुमार ने संयुक्त रूप से गुरुवार को प्रखंड मुख्यालय स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया। पदाधिकारी ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के उपस्थिति पंजी, लेखा पंजी, विधि व्यवस्था, रख-रखाव, साफ-सफाई आदि की गहन जायजा लिया। निरीक्षण के बाद पदाधिकारी संतुष्ट दिखे। एएसएमओ ने परिवार नियोजन कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तथा निर्धारित लक्ष्य को हर हाल में पूरा करने का निर्देश चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों को दिया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य कार्य में लापरवाही की शिकायत मिली तो कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने फिलहाल स्वास्थ्य संबंधित कार्य को संतोषप्रद बताया। मौके पर डॉ. इम्तियाज अहमद, चिकित्सक ओपी यादव, प्रधान सहायक रंजन कुमार, पीएमडब्ल्यू संजय कुमार, फार्मासिस्ट वीरेंद्र सिंह, स्वास्थ प्रबंधक राम लक्ष्मण दास, छोटेलाल राय, डाटा ऑपरेटर बाबुद्दीन, मनोज शर्मा, गीता देवी आदि उपस्थित थे।
पदाधिकारियों ने किया प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण
विज्ञापन