परवेज अख्तर/सिवान : जिले के हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर में लोकसभा चुनाव में मत प्रतिशत बढ़ाने के लिए गोपालपुर पंचायत स्थित पैक्स के तत्वावधान में प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी मनीष कुमार पाठक की अध्यक्षता में मतदाता जागरूता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान गोपालपुर पैक्स अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण प्रसाद के नेतृत्व रैली निकाली गई। इस रैली के माध्यम से तमाम मतदाताओं से अपील की गई कि 12 मई को मतदान के दिन अपना सब काम छोड़कर अपने बूथों पर पहुंच पहले मतदान करें तथा उसके बाद कोई काम करें। इस दौरान मतदाताओं को वोट के महत्व पर विस्तार से जानकारी दी गई तथा 12 मई को अत्यावश्यक रूप से मतदान करने की अपील की गई। प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी ने बताया किआप सभी मतदान कर विश्व का एक महान लोकतांत्रिक देश का जिम्मेवार नागरिक होने का सबूत पेश करें तथा और को इसके लिए प्रेरित करें। रैली पैक्स गोदाम से निकल कर गोपालपुर बाजार,पंचायत भवन, काली मंदिर, उर्दू प्राथमिक विद्यालय होते हुए पुनः पैक्स कार्यालय सह गोदाम आकर संपन्न हो गई। इस अवसर पर पैक्स प्रबंधक पवन कुमार पांडेय, मोती लाल राम,मनोज प्रसाद, सुमित्रा देवी, लालझरी देवी, चंदा देवी, फुलकुमारी देवी,संजय चौरसिया, राजेंद्र यादव, द्वारिका राम, हरेंद्र साह, विनोद प्रसाद,प्रभुनाथ भगत, पारस नाथ भगत, केदार साह सहित काफी संख्या में महिला-पुरुष शामिल थे।
रैली निकाल मतदाताओं को किया जागरूक
विज्ञापन